आसनसोल; मंडल रेल प्रबंधक श्री परमानंद शर्मा के प्रशासनिक अभिभावकत्व ,अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री मुकेश कुमार मीना के मार्गदर्शन एवं राजभाषा अधिकारी डाॅ. मधुसूदन दत्त के कुशल नेतृत्व में आसनसोल रेल मंडल कार्यालय परिसर में अवस्थित ' हिंदी प्रशिक्षण केंद्र' में ' मंडल स्तरीय हिंदी निबंध एवं हिंदी वाक् प्रतियोगिताओं का आज अर्थात 05.06.2023को सफल आयोजन हुआ। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में अंडाल,डीएसईवाई, सीतारामपुर, दुर्गापुर, मधुपुर आदि दूरस्थ स्टेशनों के अतिरिक्त मंडल के विभिन्न विभागों से कुल 25प्रतिभागियों ने भाग लिया। निबंध के लिए निर्धारित दोनों विषय बड़े सम-सामयिक थे -'बढ़ते प्रदूषण का पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव : मानव जीवन के लिए खतरा' एवं सरकारी कार्यालयों में हिंदी अनुवाद/टंकण कार्यों में इंटरनेट समर्थित मोबाइल, कंप्यूटर आदि उपकरणों पर उपलब्ध विभिन्न एप के बढ़ते दायरे'.
राजभाषा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के द्वितीय चरण में हिंदी वाक् प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसके लिए भी प्रतिभागियों के लिए दो विषय निर्धारित थे,जिनमें किसी एक विषय पर उन्हें हिंदी में अपने विचार प्रस्तुत करने थे। हिंदी वाक् प्रतियोगिता के लिए विषय इस प्रकार थे:-
सरकारी काम-काज हिंदी में निष्पादित करने हेतु हिंदीतर भाषी रेल कार्मिकों को हिंदी भाषा में सक्षम बनाने के उद्देश्य से लागू “हिंदी शिक्षण योजना के भाषा-प्रशिक्षण” की भूमिका। अथवा
हिंदी के विकास में फिल्म सहित मीडिया के विभिन्नष माध्यमों की भूमिका। इन्हीं दो विषयों से किस एक विषय पर प्रतिभागी कार्मिकों 05मिनट तक में अपनी विचार -प्रस्तुति करनी थी।
इस प्रतियोगिता में भी आसनसोल मंडल के विभिन्न विभागों/स्टेशनों के 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों की विचार- प्रस्तुतियों की मूल्यांकन -मंडली में राजभाषा अधिकारी डाॅ. मधुसूदन दत्त के अलावा श्री एस.के.कंठ /सहायक परिचालन प्रबंधक.एवं श्री मनोज कुमार सिन्हा/सहायक मंडल वित्त प्रबंधक भी शामिल थे।
0 Comments