Ticker

6/recent/ticker-posts

महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे द्वारा आसनसोल मंडल के खाना-पाण्डवेश्वर सेक्शन का निरीक्षण किया

 



आसनसोल:श्री अमर प्रकाश द्विवेदीमहाप्रबंधकपूर्व रेलवे ने दिनांक 24.05.2023 को आसनसोल मंडल का दौरा किया। श्री द्विवेदी ने ट्रैकऊपरी उपस्करसिगनल आदि के संरक्षा उपायों का जायजा लेने के लिए मुख्यालय से नामित प्रधान विभागाध्यक्ष और आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक श्री परमानंद शर्मा के साथ खाना-पाण्डवेश्वर सेक्शन के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

श्री द्विवेदी ने झांझरा कोलियरी साइडिंग का भी दौरा किया और ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड और राइट्स के पदाधिकारियों से मुलाकात की और आसनसोल मंडल की लोडिंग में सुधार लाने के उद्देश्य से गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल योजना के तहत परियोजना संबंधित कार्यों को देखने के लिए सोनपुर बाजारी कोलियरी साइडिंग का भी दौरा किया।



मंडल कार्यालयआसनसोल में मंडल के सभी शाखा अधिकारियों के साथ कार्यनिष्पादन समीक्षा बैठक आयोजित की गई जहां मंडल के पिछले वर्ष के कार्यनिष्पादन को प्रस्तुत किया और वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जाए इस पर चर्चा की गई।

 


Post a Comment

0 Comments