आसनसोल, 20 मार्च, 2022 : श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने आज दिनांक 20.03.2023 (सोमवार) को संकतोड़िया में श्री ए.पी. पांडा, सीएमडी/ईसीएल और ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) मुख्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक की।
इस समन्वय बैठक में इस वित्तीय वर्ष में कोयला लदान के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इस दौरान कोयले की ढुलाई कैसे बढ़ाई जाए, कोयले की ढुलाई में कमी के कारण और कमी को पूरा करने और जमीन लाइसेंस शुल्क की वसूली, बकाया रेलवे कर्मचारी लागत के भुगतान और कोयला ढुलाई की भावी की रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में आसनसोल मंडल के मनोनीत शाखा अधिकारी भी उपस्थित थे।
0 Comments