Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए ऑन-डेट भुगतान का आयोजन


आसनसोल, 30 जून 2025: दिनांक 30.06.2025 को कार्मिक विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल के नये सम्मेलन कक्ष में मई 2025 के लिए ऑन-डेट भुगतान समारोह का आयोजन किया गयाजिसके तहत कुल 21 सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों/मृतक रेलवे कर्मचारियों की विधवाओं को निपटान बकायापीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश), निपटान विवरण और यूएमआईडी कार्ड (सेवानिवृत्त कर्मचारी उदारीकृत स्वास्थ्य योजना (आरईएलएचएसकार्ड के बजायसौंपे गए।

 

इस कार्यक्रम में आसनसोल मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारीमंडल रेलवे अस्पताल/आसनसोल के डॉ इंद्रनील चक्रवर्ती/एडीएमओ/डीआरएच/आसनसोल और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 


 


Post a Comment

0 Comments