आसनसोल, 13 अगस्त, 2022 :
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने महाप्रबंधक स्तर पर आयोजित 67वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में वर्ष 2021-2022 के लिए "महाप्रबंधक का समग्र दक्षता उपविजेता शील्ड" हासिल किया। श्री परमानंद शर्मा/ मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल ने इस अवसर पर घोलसापुर इंडोर स्टेडियम/ बेहाला, कोलकाता में 13 अगस्त, 2022 को आयोजित उक्त पुरस्कार वितरण समारोह में श्री अरुण अरोरा/ महाप्रबंधक/ पूर्व रेलवे के कर कमलों से उक्त शील्ड ग्रहण किया। इस दौरान श्री शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल के साथ आसनसोल मंडल के संबंधित विभागों के मंडल शाखा अधिकारीगण उपस्थित थे।
शील्ड के अलावा, आसनसोल मंडल ने 7 अन्य शील्ड और तीन कप भी जीता है। इसमें (1) मंडल लेखा दक्षता शिल्ड (संयुक्त रूप से), (2) वाणिज्य शील्ड (संयुक्त रूप से), (3) टीआरडी शील्ड (संयुक्त रूप से), (4) ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक शील्ड (लोको), इलेक्ट्रिक लोको शेड/आसनसोल, (5) समयनिष्ठा शील्ड (संयुक्त रूप से), (6) राजभाषा शील्ड (संयुक्त रूप से), (7) सुरक्षा शील्ड (संयुक्त रूप से) भी शामिल है।
कप - (1) सर्वश्रेष्ठ रखरखाव स्टेशन कप (आसनसोल मंडल का चित्तरंजन स्टेशन), (2) टिकट जांच निष्पादन कप एवं (3) डीजल शेड कप (अंडाल शेड)
उल्लेखनीय है कि श्री परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल उन खास लोगों में शामिल थे, जिन्हें स्टार टीम अवार्ड हेडक्वार्टर-2022 से सम्मानित किया गया। आसनसोल मंडल के 03 अधिकारी (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक
0 Comments