आसनसोल, अगस्त 29, 2022 : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की 01.01.2022 से 31.12.2023 की अवधि के लिए गठित मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की पहली बैठक आज, 29 अगस्त, 2022 (सोमवार) को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में आयोजित की गई। श्री शांतनु चक्रवर्ती, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं सचिव, डीआरयूसीसी, आसनसोल ने सदस्यों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने हाल के दिनों में आसनसोल मंडल में उपलब्ध कराई गई विभिन्न यात्री सुख-सुविधा की मदों, नई ट्रेनों के शुभारंभ, स्टेशनों के सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण आदि सहित मंडल की उपलब्धियों की जानकारी दी।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक और अध्यक्ष, डीआरयूसीसी, आसनसोल ने कहा कि रेलवे और डीआरयूसीसी यात्री सुख-सुविधाओं और रेलवे सेवाओं में सुधार के लिए साझा उद्देश्य से काम करते हैं। उन्होंने सदस्यों का स्वागत किया और रेलवे की बेहतरी के लिए सभी वर्गों के यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं के हित के लिए सुझावों के साथ आगे आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने डीआरयूसीसी को यात्रियों के लिए रेलवे का इंटरफेस बताया।
इस समिति के दस (10) सदस्य, जिनमें श्री हरीश प्रसाद साह, श्री क्षितिज कुमार, श्री अनूप कुमार सिन्हा, श्री दिग्विजय बाघमार, डॉ जसबीर सिंह, श्री दिनेश कुमार, श्री अभिषेक दोकानिया, श्री मिर्जा सौकत अली, श्री प्रशांत सोलंकी एवं श्री शशिकांत पाण्डेय शामिल हैं, बैठक में उपस्थित थे।
श्री दिनेश कुमार जेडआरयूसीसी (जोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति) के लिए चुने गए। सभी सदस्यों ने आसनसोल मंडल की गतिविधियों पर प्रसन्नता एवं संतोष व्यक्त किया। सदस्यों ने कुछ सुझाव भी दिए, जिनका स्वागत किया गया और उन्हें नोट किया गया।
श्री एम.के.मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर श्री बी.के.त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 सहित आसनसोल मंडल के सभी शाखा अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 Comments