Ticker

6/recent/ticker-posts

आसनसोल रेल मंडल में ‘हिंदी दिवस-2022’ के कार्यक्रमों की धूम



आसनसोल 14 सितंबर,2022 आसनसोल स्टेशन के सभाकक्ष में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी-सह-अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 श्री ब्रजेश कुमा त्रिपाठीअपर मंडल रेल प्रबंधक-1 श्री मुकेश कुमार मीना की गरिमामयी अभिभावकत्व में एवं स्टेशन प्रबंधक श्री राशिद नदीम की अध्यक्षता में हिंदी दिवस -2022’ को समारोहपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम भारत की शास्वत परंपरानुसार दीप-प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय और स्टेशन प्रबंधक एवं आमंत्रित कवियों के कर-कमलों द्वारा हुआ। तदुपरांत  स्टेशन प्रबंधक श्री नदीम ने आगत गणमान्य अतिथियों,आमंत्रित कवियों और उपस्थित साथी कार्मिकों का स्वागत करते हुए कहा कि राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त एवं उनकी राजभाषा की टीम के सौजन्य से आसनसोल स्टेशन के कार्मिको और पर्यवेक्षकों को हिंदी में काम करने की प्रेरणा जागी है। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री त्रिपाठी ने माननीय रेल मंत्री के हिंदी दिवस-2022’ का प्राणवंत वाचन किया। विशेषकर जब उन्होंने संदेश में निहित राजभाषा विषयक पंच-प्रण’ का संकल्प लेने का आह्वान किया तो एक जीवंत परिवेश की सृष्टि हो गयी। इसके बाद आसनसोल के लोकप्रिय कवि श्री प्रह्लाद चौधरी सरल’ की सहज-ग्राह्य कविताओं से काव्य-गोष्ठी का श्रीगणेश हुआ। उनकी टूट कर जब भी जुड़ेगी तो गांठ रह जाएगी/ ये बात तुम ना समझ पाओ तो क्या करें...... गजल-गीत ने श्रोताओं को प्रेम और विरह का खास भावनात्मक संसार रच दिया। इनके बाद मंचीय परंपरा के लोकप्रिय शायर श्री परवेज़ कासिम ने जब शेरो-शायरी की जानदार महफिल सजायी तो दर्शकों को बेसाख्ता दाद देने को मजबूर होना पड़ा। उनकी इस ग़जल ने खासी वाह-वाही बटोरी कि बेजमीर लोगों का क्या ठिकाना/इन्हें बदलने में देर कितनी लगती है?............वरना दम निकलने में देर कितनी लगती है।

इन आमंत्रित कवियों के बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने मंच संभाला। उन्होंने कवियो की जानदार प्रस्तुतियों की तहेदिल से तारीफ की। इसी के साथ उन्होंने राजभाषा हिंदी को समर्पित अपनी भावना अभिव्यक्त कविता का पाठ किया।   

    


जो भावों को पाला करती है/ जो गागर में सागर भरती है – वो भाषा अपनी हिंदी है।

तदुपरांत अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मुकेश कुमार मीना ने राजभाषा टीम और स्टेशन प्रबंधक टीम की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी दिल के सबसे करीब भाषा है। मैं जब कटवा में पोस्टेड था तब भी देखा करता था कि लोग हिंदी भले नहीं बोलते थे किंतु नाचते हिंदी गानों पर थे। हिंदी की आत्मीयता सभी को आकर्षित करती है।

      इस अवसर पर सर्वश्री प्रमोद कुमार सिंह,एन.के.सिंह सहित आसनसोल स्टेशन के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और कार्मिकगण भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन राजभाषा विभाग के वरिष्ठ अनुवादक श्री पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता ने किया। राजभाषा टीम के सर्वश्री दिलीप कुमार पासवानसंजय राउत,नरेंद्र सिंह और मंजू देवी श्रीवास्तव के सक्रिय सहयोग से यह आयोजन सफल रहा।

आसनसोल स्टेशन के आलावा मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी हिंदी दिवस-2022’ के अवसर पर विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर.के.सिंह के नेतृत्व में अंडाल में राजभाषा विषयक परिचर्चा का आयोजन हुआ। इसमें हिंदीतरभाषी कार्मिकों ने भी अपनी विचार प्रस्तुति दी।

चित्तरंजन के स्टेशन प्रबंधक श्री अरुण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में राजभाषा विषयक संक्षिप्त वार्ता संपन्न हुई। सिमुलतला में स्टेशन प्रबंधक श्री शंकर शैलेश के नेतृत्व में हिंदी में काम करने का संकल्प लिया गया। जसीडीह में स्टेशन प्रबंधक श्री रवि शेखर और टीआइ श्री अखिलेश कुमार की पहल पर राजभाषा विषयक एक साहित्यिक संगोष्ठी  का आयोजन किया गया। 

Post a Comment

0 Comments