Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (इरवू)/ आसनसोल द्वारा मंडल रेलवे अस्पताल/आसनसोल के मरीजों के बीच फलों का वितरण

  


आसनसोलश्रीमती अंजू शर्मापूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ)/आसनसोल की अध्यक्षा ने ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओआसनसोल के अन्य सदस्यों के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26.01.2022 को डोमोहानी रेलवे कॉलोनी स्थित प्रभात तारा स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।


 इसके बाद श्रीमती शर्मा,  अध्यक्ष/ ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ/ आसनसोल ने ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ/आसनसोल के अन्य सदस्यों के साथ मंडल रेलवे अस्पताल को 10 हॉट वाटर बैग और 02 डिजिटल ब्लड प्रेशर चेकिंग मशीन दान की और मंडल रेलवे अस्पताल के इनडोर मरीजों के बीच फल और नवजात शिशुओं को “बेबी किट” वितरित किए ।

 


Post a Comment

0 Comments