Ticker

6/recent/ticker-posts

तृणमूल नेता के पुत्र का भाजपा उम्मीदवार संग फोटो वायरल

फोटो:  तृणमूल नेता के पुत्र द्वारा  भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र तिवारी को फूलों का गुलदस्ता देते हुए

दुर्गापुर:  इन दिनों तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य भर में तृणमूल के उच्च नेताओं से लेकर ब्लॉक स्तर के तृणमूल के सक्रिय नेता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं.  ऐसा ही एक दृश्य सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. जहां  दुर्गापुर   के तृणमूल ट्रेड यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में दुर्गापुर नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (एमआईसी)  प्रभात चटर्जी के पुत्र पार्थ सारथी चटर्जी के साथ पांडेश्वर के भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र तिवारी संग फोटो  सोशल मीडिया पर  अपलोड किया गया है. जो दुर्गापुर के तृणमूल नेताओं से लेकर शहर वासियों में  चर्चा का विषय बन गया है. लोगों के मन में यह प्रश्न खड़े हो रहे  हैं   कि  ट्रेड यूनियन के पूर्व अध्यक्ष प्रभात चटर्जी का पुत्र  भाजपा में शामिल होने के प्रयास में है. इसी कारण से वह  भाजपा उम्मीदवार से विशेष तौर पर मिलने गए थे एवं उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया था. इस बारे में पार्थसारथी चटर्जी ने बताया कि मुझे फसाने का साजिश किया जा रहा है,  मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से तृणमूल के साथ है.  किसने एवं क्यों इस तरह का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है , इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया.

Post a Comment

0 Comments