इस निरीक्षण कड़ी में श्री परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक ने सितारामपुर रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम (आरआरआइ), हम्प यार्ड, यार्ड मास्टर कार्यालय और प्रस्तावित गुड्स शेड कार्य का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।
इसके बाद वापस आसनसोल पहुँचने पर श्री परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल गुड्स शेड का भी निरीक्षण किया तथा प्रदूषण निवारण के साथ-साथ लोडिंग/अनलोडिंग के समय में कमी लाने का निदेश दिया।
श्री कौशलेंद्र कुमार/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय), श्री एस.बी. सिंह/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री एस. चक्रबर्ती/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री ए.के. पालडिया/वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री ए. कुमार/वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य, अन्य अधिकारीगण एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण मंडल रेल प्रबंधक के इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उनके साथ मौजूद थे।
0 Comments