TNS: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को बढ़ावा देने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता और आईडबल्यूएआई ने केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के मार्गदर्शन में तथा एजिस लॉजिस्टिक्स हल्दिया द्वारा राष्ट्रीय जलमार्ग-I के जरिए एलपीजी का सस्ता और प्रभावी परिवहन किया गया ।
मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 के दौरान इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। रोरो बार्ज द्वारा एलपीजी परिवहन को अमली जामा तब पहनाया जा सका जब "शंकर देव" नामक बार्ज ने 25.07.2021 की शाम को एलपीजी से लदे 3 टैंकरों के साथ हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स से अपनी पहली यात्रा की शुरूआत की। उपाध्यक्ष, हल्दिया डॉक कम्प्लेक्स ने उक्त पोत को झंडी दिखाकर रवाना की । उक्त बार्ज 26.07.2021 को प्रातः 03:07 बजे बाहरी लॉक से निकली और 26.07.2021 को 15:45 बजे खिदिरपुर डॉक पहुंची। इसे 9 केपीडी पर 16:00 बजे बर्थ किया गया तथा निदेशक, समुद्री विभाग, कोलकाता द्वारा प्राप्त किया गया।
इस उपलब्धि के लिए, श्री विनीत कुमार, अध्यक्ष, एसएमपी, कोलकाता ने व्यापारिक भागीदारों और एचडीसी तथा केडीएस के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 के प्रभाव की भयानकता के बावजूद इस प्रयास में उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया।
यह परिकल्पना की गई है कि प्रारंभ में एनडब्ल्यू-1 के जरिए साहेबगंज तक लगभग 2 लाख मीट्रिक टन के लिए मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। तदुपरांत, तटीय मार्ग और बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट के जरिए आगे की गतिविधियों के भी अमल में आने की संभावना है जिससे कुछ वर्षों में इसका परिमाण बढ़कर लगभग 7 लाख एमटी होने की उम्मीद है।
0 Comments