Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस मैग्नेट्स द्वारा कोलकाता प्रेस क्लब में सम्मान समारोह और हेल्थकेयर जागरूकता कार्यक्रम




11 दिसंबर को कोलकाता प्रेस क्लब में लायंस क्लब ऑफ कोलकाता मैग्नेट्स और रोटरी क्लब ऑफ कस्बा द्वारा एक हेल्थकेयर सेमिनार का आयोजन किया गया। हेल्थ पार्टनर टेक्नो इंडिया दामा हेल्थकेयर एंड मेडिकल सेंटर था। एसोसिएट पार्टनर हैलो कोलकाता और प्रज्ञान फाउंडेशन थे। 


हेल्थकेयर सेमिनार का संचालन डॉ. अशोक रे, प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ और लायंस क्लब ऑफ कोलकाता मैग्नेट्स के माननीय उपाध्यक्ष ने किया। अतिथि वक्ता डॉ. रोमी रे, बाल रोग विशेषज्ञ थे। हेल्थकेयर सेमिनार के अलावा, कुछ चुनिंदा उपलब्धि हासिल करने वालों को 'लायंस मैग्नेट्स उत्कर्ष सम्मान' प्रदान किया गया। लायंस क्लब ऑफ मैग्नेट्स ने ऑस्ट्रेलिया स्थित व्यवसाय उद्यमी और प्रमाणित क्रिकेट कोच और सटन डर्बी क्रिकेट क्लब (ऑस्ट्रेलिया) के मालिक डॉ. कौशिक दासगुप्ता (सनी) के लिए एक विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित किया। 


कौशिक को लायंस क्लब ऑफ मैग्नेट्स में ओवरसीज एक्सचेंज प्रोग्राम्स, खासकर स्पोर्ट्स (क्रिकेट) के मानद चेयरपर्सन के तौर पर शामिल किया गया। कई गणमान्य लोगों द्वारा नमिता हस्दा टुडू की डायन ('दैनी') पर लिखी किताब का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोशल इन्फ्लुएंसर और हेलो कोलकाता (3D न्यूज, इवेंट्स, फिल्म्स एंड पीआर) के संपादक-निदेशक आशीष बसाक ने किया।


Post a Comment

0 Comments