आसनसोल सितंबर 16,2022 आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से आज (16 सितंबर,2022) से आसनसोल मंडल में एक पखवाड़ा व्यापी स्वच्छता पखवाड़ा का पालन किया जा रहा है, जो 30 सितंबर, 2022 तक चलेगी इस दौरान मंडल के स्टेशनों, ट्रेनों, ट्रैकों, सर्कुलेटिंग क्षेत्रों, यार्डों, डीपो, शौचालयों, नालियों, जल विक्रय केंद्रों, पैंट्रीकार/ कैंटीन आदि प्रमुख स्थानों की स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा।
इस पखवाड़ा व्यापी स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन आज (16.09.2022) श्री परमानंद शर्मा /मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल ने मंडल के समस्त रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को इस स्वच्छता अभियान में भाग लेने हेतु शपथ दिलाई।
स्वच्छता शपथ ग्रहण करने के बाद लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, अधिकारियों, रेलकर्मियों और हाउस कीपिंग कर्मचारियों द्वारा आसनसोल रेलवे स्टेशन से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक एक स्वच्छता जागरूकता भ्रमण का आयोजन किया गया। दोनों अपर मंडल रेल प्रबंधकों और शाखा अधिकारियों, अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक, श्री परमानंद शर्मा ने इस स्वच्छता जागरूकता भ्रमण में हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि मंडल के विभिन्न स्थानों यथा मधुपुर, दुर्गापुर, जसीडीह, सिमुलतला, सीतारामपुर, बराकर, कुमारधुबी, कुलटी, जामताड़ा, चितरंजन, उखड़ा, विद्यासागर, रानीगंज, अंडाल, पानागढ़, चांदन, अंडाल सब-डिविजनल अस्पताल, मंडल रेल अस्पताल/आसनसोल, बराकर हेल्थ यूनिट, पानागढ़ हेल्थ यूनिट, ट्रैफिक हेल्थ यूनिट/आसनसोल, बासुकीनाथ, पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय आसनसोल (प्राइमर) और आसनसोल स्टेशन यह स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
इस दौरान मंडल के आसनसोल, दुर्गापुर, मधुपुर और अंडाल स्टेशनों पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
0 Comments