Ticker

6/recent/ticker-posts

‘ अंतराष्‍ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस’ मनाया आसनसोल मंडल ने

 

district,politics ,west bengal, life style,crime,health,fashion,sport,national,inter national ,news ,veiws, ,How to Get Traffic to Your Website,Free Unlimited Organic Traffic, Increase Website Traffic, burdwantoday,burdwan today, burdwan,kaushik,kaushik chakraborty

आसनसोल10 जून :पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने 10.06.2021 को ‘अंतराष्‍ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस’ अनुपालन के क्रम में एक व्‍यापक जागरुकता अभियान चलाया।

अंतराष्‍ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस मनाने का मूल उद्देश्‍य यह है कि सड़क उपयोगकर्त्ता दोनों तरफ देख कर ही सावधानीपूर्वक रेलवे लाइन पार करें। गेट बंद होने की स्‍थिति में किसी भी सूरत में सड़क-यात्री समपार फाटक (गेट) पार नहीं करें। समपार फाटक को पार करते समय सभी सड़क-यात्री सचेत रहें क्‍योंकि क्षणिक असावधानी प्राणघातक हो सकती है। 

मंडल के सभी प्रमुख समपार फाटकों पर जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें संरक्षा अधिकारीपर्यवेक्षकगण एवं संरक्षा सलाहकारों ने भाग लिया।  

दिनभर चलनेवाले इस अभियान को मंडल के विभिन्‍न समपार फाटकों जैसे कि राजबांध के 108/स्‍पेशल/टी, दुर्गापुर के 114/ए/टी, मानकर के 92/बी/टी एवं 94/सी/टी, गलसी के 81/स्‍पेशल/टी, पराज के 86/स्‍पे./टी, कजोड़ाग्राम के 2बी/टीअंडाल और कजोड़ाग्राम के बी अवस्‍थित 1ए/ई आदि पर चलाया गया। रेल सुरक्षा बल(आरपीएफ) के कार्मिकों और संरक्षा सलाहकारों को विभिन्‍न समपार फाटकों पर तैनात किया गया। संरक्षा सलाहकारों ने लोगों को उनकी लापरवाही के कारण होने वाली गलतियों के प्रति सजग रहने की सलाह दी और उन्‍हें समपार फाटकों को सुरक्षित पार करने के तरीके के बारे बताया ताकि उन्‍हें किसी भी अवांछित दुर्घटना से बचाया जा सके।  

district,politics ,west bengal, life style,crime,health,fashion,sport,national,inter national ,news ,veiws, ,How to Get Traffic to Your Website,Free Unlimited Organic Traffic, Increase Website Traffic, burdwantoday,burdwan today, burdwan,kaushik,kaushik chakraborty


वरिष्‍ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/पूरे/आसनसोल श्री अशोक कुमार दास  के नेतृत्‍व में संरक्षा विभाग द्वारा समपार फटकों पर समपार जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।  विभिन्‍न समपार फाटकों पर लोगों और सड़क-यात्रियों के बीच ऐसे हैंड बिल और पर्चे बाँटे गये जिसमें उनके द्वारा पालन किये जाने वाले संरक्षा संबंधी नियमों का सार दिया गया है। कोविड-19 संबंधी दिशा-निदेशों का कड़ाई से पालन करते हुए जन उद्घोषणा प्रणाली के जरिए संरक्षा संबंधी संदेश प्रसारित किये गये।  

 



Post a Comment

0 Comments