आसनसोल 24 दिसंबर- पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के भंडार विभाग द्वारा आरडीएसओ द्वारा अनुमोदित रेल परिचालन हेतु आवश्यक संरक्षा संबंधी और अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों की एक प्रदर्शनी मूल्यांकन, प्रोत्साहन एवं विकास हेतु आयोजित की गयी । इस प्रदर्शनी का उद्घाटन आसनसोल स्टेशन पर 24 .12 .2020 को श्री एमके मीना /अपर मंडल रेल प्रबंधक/ पूर्व रेलवे / आसनसोल के कर-कमलों द्वारा हुआ। भावी विक्रेतागण रेलवे द्वारा सामान्यतः खरीदी जाने वाली सामग्रियों के मूल्यांकन और उनके बारे में जानने -समझने के लिए प्रदर्शनी में आये। जोखिम भरे संरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण सामग्रियों के प्रदर्शन हेतु जहां "वेंडर बेस " काफी छोटा या संकीर्ण है , उन क्षेत्रों में विक्रेताओं के मार्गदर्शन के लिए यह प्रदर्शनी आयोजित की गई है। सामग्रियों की तकनीकी सूचनाओं के बारे में और इस हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया जानने के लिए बहुत सारे विक्रेताओं ने इस प्रदर्शनी में भागीदारी की। इन सब के बारे में उन्हें संक्षेप में बतलाया गया। उनसे अनुरोध किया किया गया कि वे इससे संबंधित सूचनाओं का औद्योगिक संस्थानों के बीच व्यापक रूप से प्रचार -प्रसार करें, ताकि इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत सामग्रियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अधिक -से -अधिक संख्या में भावी विक्रेता इस प्रदर्शनी में आ सकें।
तदनुसार ट्रेन परिचालन के लिए आवश्यक सामग्रियों को जुटाने के लिए औद्योगिक संस्थानों के साथ व्यवसाय को सुगम बनाने में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की यह एक महत्वपूर्ण पहल है। परिणाम स्वरूप इसके द्वारा भारतीय रेलवे की आपूर्ति -श्रृंखला को मजबूत बनाने और "वेंडर बेस" को बढ़ाने एवं विकसित करने में भरपूर सहायता मिलेगी। इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी एवं सामग्रियों की बाधारहित उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
0 Comments