Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन/आसनसोल ने आसनसोल स्थित रामपुर गांव के परिवारों के बीच खाद्य सामग्री बांटी

आसनसोलपूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठनआसनसोल ने आज (24.06.2021) उत्तर आसनसोल के सुदूर क्षेत्र के रामपुर गांव में कम से कम 90 बेरोजगार परिवारों के बीच कुछ खाद्य सामग्रियों का वितरण किया । श्रीमती स्मिता सरकारअध्यक्ष/पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की इस गंभीर पहल के तहत   ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ/आसनसोल के सदस्यों ने खाद्य सामग्री वितरित की जिसमें 2 किलो चावल300 ग्राम दाल1.2 किलो आलूसोयाबीन और मुढ़ी के पैकेटखाना पकाने के मसाले और साबुन आदि शामिल थे । इस क्षेत्र में लगभग सभी लोग बेहद गरीब हैं। इसके अलावाकोरोना महामारी (COVID-19) के कारण लॉकडाउन के परिणामस्वरूपउनकी स्थिति और खराब हो गई है।



 

        इस अवसर पर ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ/आसनसोल के सचिव निशा सिन्हा के अलावा कोषाध्यक्ष शिल्पा वर्मा और अन्य सदस्या भारती झा और पम्पा मंडल भी उपस्थित थी। गौरतलब है कि खाद्य सामग्री पर कुल रु. 14,000/- व्यय किए गए।

 

ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ/आसनसोल के सदस्य इस तरह की परोपकारी गतिविधि करने से बहुत संतुष्ट हैं।




Post a Comment

0 Comments